लॉकडाउन में टिकटॉक को सबसे ज्यादा इन्स्टॉल किया गया, 22 मार्च के बाद नए ऐप्स 49 मिलियन बार इन्स्टॉल हुए

लॉकडाउन के दौरान स्मार्टफोन पर ऐप्स की डाउनलोडिंग तेजी से बढ़ी है। बाइटडांस कंपनी के शॉर्ट वीडियो बनाने वाले ऐप टिकटॉक की डाउनलोडिंग इस दौरान सबसे ज्यादा हुई है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर टिकटॉक के वीडियो सबसे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। जनवरी 2020 की तुलना में 22 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया डाउनलोड में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मोबाइल और डाटा एनालिटिक्स कंपनी के मुताबिक इस दौरान नए ऐप्स को 49 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है।



22 मार्च से जिन ऐप्स को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है उनमें गेमिंग ऐप्स, आजतक, जूम क्लाउड मीटिंग, यूवीडियो, इंस्टाग्राम, जियोटीवी और अमेजन प्राइम वीडियो है। आजतक ऐप ने 56 और जूम क्लाउड मीटिंग ऐप ने 54 स्थान की छलांग लगाई है। बता दें कि देश में 24 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा है।


लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक और इंस्टाग्राम के टाइव वीडियो दूसरे कंटेंट से ज्यादा देखे जा रहे हैं। टिकटॉक के मुताबिक #GharbaithoIndia कैम्पेन के दौरान उसने 4.6 बिलियन व्यूज जनरेट किए हैं।




न्यूज ऐप्स की बात करें तो इनमें 45 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। वहीं, इसके यूजर्स में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। पिछले हफ्ते सभी स्मार्टफोन यूजर्स में से 22 प्रतिशत मे अपने फोन पर न्यूज ऐप्स को ऐक्सेस किया। गेमिंग और विडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स की करें तो इनमें क्रमश: 26 और 11 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।



Popular posts
9वीं बार नोएडा पहुंचे योगी ने कहा- बेहतर कानून व्यवस्था एक चुनौती थी, इसीलिए नोएडा जैसी स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट पुलिसिंग दी है
सेंसेक्स 2476 अंक और निफ्टी 708 की बढ़त के साथ बंद, 10 साल में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी; बैंकिंग सेक्टर में दिखी 22% से ज्यादा की तेजी
Image
किसी से अनजाने में कोई गलती हो जाए तो उसे तुरंत माफ कर देना चाहिए
हरिद्वार में फंसे थे गुजरात के 1800 लोग, रूपाणी के कहने पर उन्हें लॉकडाउन के बीच बसों से घर पहुंचाया गया
Image
सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में गिरावट, मार्च में सर्विसेज पीएमआई 8 पॉइंट घटकर 49.3 पर आया