टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में युवक नहर में कूदा, सिर में चोट आने से मौके पर ही मौत

टिकटॉक वीडियो वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक ने अपनी जान गवां दी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवक वीडियो बनाते समय ऊंचाई से कुतुबपुर नहर में छलांग लगा दी। इस नहर में छलांग लगाने के दौरान युवक का सिर पानी में जमीन से टकरा गया। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव तलाश लिया गया।


30 फीट उपर से नहर में लगाई छलांग


मामला मीरापुर थाना क्षेत्र स्थित कुतुबपुर नहर का है, यहां शनिवार को युवकों की टोली नहर में नहाने गई थी। उसमें टिकटॉक के शौकीन एक युवक राज कुरैशी ने नहर के पुल पर खड़ा होकर छलांग लगाई, जिसकी वहीं पास खड़े उसके दोस्त उसकी टिकटोक वीडियो बना रहे थे। जैसे ही युवक ने नहर में 30 फीट ऊपर से छलांग लगाई, युवक का सिर पानी मे धरती में जा लगा, जिससे युवक तुरन्त बेहोश हो गया। जब तक युवक अपने दोस्त को जाकर पानी से निकालते तब तक पानी का तेज बहाव उसे अपनी साथ बहा ले गया। युवकों ने उसे कई घण्टों की मशक्कत के बाद पानी से निकाला तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।


Popular posts
9वीं बार नोएडा पहुंचे योगी ने कहा- बेहतर कानून व्यवस्था एक चुनौती थी, इसीलिए नोएडा जैसी स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट पुलिसिंग दी है
सेंसेक्स 2476 अंक और निफ्टी 708 की बढ़त के साथ बंद, 10 साल में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी; बैंकिंग सेक्टर में दिखी 22% से ज्यादा की तेजी
Image
किसी से अनजाने में कोई गलती हो जाए तो उसे तुरंत माफ कर देना चाहिए
हरिद्वार में फंसे थे गुजरात के 1800 लोग, रूपाणी के कहने पर उन्हें लॉकडाउन के बीच बसों से घर पहुंचाया गया
Image
सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में गिरावट, मार्च में सर्विसेज पीएमआई 8 पॉइंट घटकर 49.3 पर आया