गांजा तस्कर को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया हमला, पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़; 3 दिन में एक जैसे दो मामले

उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले में गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला करने के दो एक जैसे मामले सामने आए हैं। पहला मामला थाना धौलाना इलाके का है, तो वहीं दूसरा पीपलेड़ा गांव का है। बुधवार को धौलाना इलाके में गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो इलाके की महिलाओं ने उनपर हमला कर दिया। महिलाओं ने पुलिस से धक्का मुक्की की और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर आरोपी को छुड़ा लिया। घटना के बाद, यहां अलग से पुलिस की एक फोर्स भी पहुंची लेकिन आरोपियों की कोई जानकारी नहीं जुटा पाई। तस्कर समेत 11 अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 


पीपलेड़ा: आरोपी के परिजनों और गांव के लोगों ने किया हमला


वहीं अन्य मामले में मंगलवार को पीपलेड़ा गांव में पुलिस को सद्दाम नाम के आदमी के खिलाफ गांजा तस्करी करने की सूचना मिली थी। उसने घर में अधिक मात्रा में गांजा स्टोर कर रखा है। एसआई के नेतृत्व में एक टीम गांव में पहुंची और आरोपी सद्दाम को पकड़ लिया लेकिन परिजनों और गांव के लोगों की एक भीड़ ने पुलिस के जवानों हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया। यहां भी पुलिस से अभद्रता और गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने सद्दाम और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 


Popular posts
सेंसेक्स 2476 अंक और निफ्टी 708 की बढ़त के साथ बंद, 10 साल में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी; बैंकिंग सेक्टर में दिखी 22% से ज्यादा की तेजी
Image
हरिद्वार में फंसे थे गुजरात के 1800 लोग, रूपाणी के कहने पर उन्हें लॉकडाउन के बीच बसों से घर पहुंचाया गया
Image
सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में गिरावट, मार्च में सर्विसेज पीएमआई 8 पॉइंट घटकर 49.3 पर आया
किसी से अनजाने में कोई गलती हो जाए तो उसे तुरंत माफ कर देना चाहिए
9वीं बार नोएडा पहुंचे योगी ने कहा- बेहतर कानून व्यवस्था एक चुनौती थी, इसीलिए नोएडा जैसी स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट पुलिसिंग दी है