आगरा के भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल के भतीजे व ग्राम उमरी की प्रधान के पति आसू पाल को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आसू पाल पर 27 दिसंबर की रात पुलिस (पीआरवी कांस्टेबल) से मारपीट व गाड़ी में तोड़फोड़ करने की रिपोर्ट दर्ज है।
दिबियापुर थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि आसू पाल के खिलाफ यूपी 112 की पीआरवी के कांस्टेबल से मारपीट एवं गाड़ी में मौजूद उपकरणों में तोड़फोड़ की रिपोर्ट दर्ज है। 27 दिसंबर की रात में यूपी 112 की पीआरवी के कांस्टेबल (चालक) आशीष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सहायल के बर्रू गांव में हुई एक घटना में गए थे।
वहां से टीम में शामिल कांस्टेबल विमलेश चंद्र व नवीन कुमार के साथ दिबियापुर लौट रहे थे। असेनी में रोजवेज बस व एक कार में भिड़ंत हो गई थी। दोनों वाहनों के चालक मौके पर नहीं हैं। उमरी की प्रधान के पति आसू पाल के साथ 20-25 लोग जाम लगाकर उधर से गुजर रहे वाहनों को रोककर चालकों के साथ मारपीट कर रहे थे।
इस पर उन्होंने जाम लगाए लोगों को रोका तो आरोपी मारपीट करने लगे। कांस्टेबल आशीष ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने का प्रयास किया तो मोबाइल सड़क पर पटककर तोड़ दिया। असेनी से पहुंचे ग्रामीणों ने उन लोगों को बचाया। वह लोग अपने वाहन में बैठकर भागने लगे तो आरोपियों ने पीआरवी वाहन में तोड़फोड़ की। हालांकि घटना के बाद आसू पाल ने इस घटना में किसी प्रकार की संलिप्तता को सिरे से खारिज कर दिया था।