औरैया: पुलिस के साथ मारपीट में आगरा के भाजपा सांसद का भतीजा गिरफ्तार

आगरा के भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल के भतीजे व ग्राम उमरी की प्रधान के पति आसू पाल को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आसू पाल पर 27 दिसंबर की रात पुलिस (पीआरवी कांस्टेबल) से मारपीट व गाड़ी में तोड़फोड़ करने की रिपोर्ट दर्ज है। 


 

दिबियापुर थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि आसू पाल के खिलाफ यूपी 112 की पीआरवी के कांस्टेबल से मारपीट एवं गाड़ी में मौजूद उपकरणों में तोड़फोड़ की रिपोर्ट दर्ज है। 27 दिसंबर की रात में यूपी 112 की पीआरवी के कांस्टेबल (चालक) आशीष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सहायल के बर्रू गांव में हुई एक घटना में गए थे।

वहां से टीम में शामिल कांस्टेबल विमलेश चंद्र व नवीन कुमार के साथ दिबियापुर लौट रहे थे। असेनी में रोजवेज बस व एक कार में भिड़ंत हो गई थी। दोनों वाहनों के चालक मौके पर नहीं हैं। उमरी की प्रधान के पति आसू पाल के साथ 20-25 लोग जाम लगाकर उधर से गुजर रहे वाहनों को रोककर चालकों के साथ मारपीट कर रहे थे।

इस पर उन्होंने जाम लगाए लोगों को रोका तो आरोपी मारपीट करने लगे। कांस्टेबल आशीष ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने का प्रयास किया तो मोबाइल सड़क पर पटककर तोड़ दिया। असेनी से पहुंचे ग्रामीणों ने उन लोगों को बचाया। वह लोग अपने वाहन में बैठकर भागने लगे तो आरोपियों ने पीआरवी वाहन में तोड़फोड़ की। हालांकि घटना के बाद आसू पाल ने इस घटना में किसी प्रकार की संलिप्तता को सिरे से खारिज कर दिया था।


Popular posts
सेंसेक्स 2476 अंक और निफ्टी 708 की बढ़त के साथ बंद, 10 साल में एक दिन की सबसे बड़ी तेजी; बैंकिंग सेक्टर में दिखी 22% से ज्यादा की तेजी
Image
सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में गिरावट, मार्च में सर्विसेज पीएमआई 8 पॉइंट घटकर 49.3 पर आया
किसी से अनजाने में कोई गलती हो जाए तो उसे तुरंत माफ कर देना चाहिए
लॉकडाउन में टिकटॉक को सबसे ज्यादा इन्स्टॉल किया गया, 22 मार्च के बाद नए ऐप्स 49 मिलियन बार इन्स्टॉल हुए
Image
9वीं बार नोएडा पहुंचे योगी ने कहा- बेहतर कानून व्यवस्था एक चुनौती थी, इसीलिए नोएडा जैसी स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट पुलिसिंग दी है